तकनीक की दुनिया रोज तेजी से बदल रही है. ऐसे में रोज आ रहे नए-नए ऐप मोबाइल की सुविधाओं में क्रांतिकारी बदलावों का जरिया बन रहे हैं. इसी तरह का ऐप विकसित किया है कोलंबिया यूनिवर्सिटी के यांग वोंग ने. जिसके जरिये कई फोन्स को आपस में जोड़कर ग्रुप फोटोग्राफी की जा सकती है और बाद में उसे कंपाइल कर एक्शन वीडियो में बदला जा सकता है।
और भी... http://aajtak.intoday.in/story/group-photography-app-lets-anyone-film-%E2%80%98bullet-time-footage-1-821866.html
अलग-अलग फोन से रिकॉर्डिंग
CamSwarm नाम के इस ऐप में आप तस्वीरों को एक्शन में ला सकते हैं. आप अलग-अलग फोन के जरिये एक साथ एक ही सीन को कई एंगल से रिकॉर्ड कर सकते हैं और फिर उन्हें कंपाइल कर एक्शन वीडियो बना सकते हैं.
CamSwarm नाम के इस ऐप में आप तस्वीरों को एक्शन में ला सकते हैं. आप अलग-अलग फोन के जरिये एक साथ एक ही सीन को कई एंगल से रिकॉर्ड कर सकते हैं और फिर उन्हें कंपाइल कर एक्शन वीडियो बना सकते हैं.
लोकल वाई-फाई से जुड़ा
इस ऐप को चलाने के लिए लोकल वाई-फाई और कुछ अन्य फोन्स की जरूरत होती है. सभी फोन का फोकस टार्गेट पर होना चाहिए. और सभी कैमरे से यूनिक एंगल पर फुटेड रिकॉर्ड होने चाहिए. बाद में इन फुटेज्स को कंपाइल कर बुलेट टाइम इफेक्ट दिया जा सकता है.
इस ऐप को चलाने के लिए लोकल वाई-फाई और कुछ अन्य फोन्स की जरूरत होती है. सभी फोन का फोकस टार्गेट पर होना चाहिए. और सभी कैमरे से यूनिक एंगल पर फुटेड रिकॉर्ड होने चाहिए. बाद में इन फुटेज्स को कंपाइल कर बुलेट टाइम इफेक्ट दिया जा सकता है.
स्मार्टफोन पर इफेक्ट देने की सुविधा
यह मोबाइल हर किसी को अपने स्मार्टफोन पर वैसा ही इफेक्ट तैयार करने की सुविधा देता है. यह ऐप सभी फोनों में रिकॉर्ड की गई तस्वीरों के बीच समन्वय का काम करता है और वाई-फाई के जरिये एक साथ जोड़ता है. लीड स्मार्टफोन में एक क्यूआर कोड उत्पन्न होता है जिससे अन्य फोन्स को ग्रुप ज्वाइन करने की सूचना मिलती है.
यह मोबाइल हर किसी को अपने स्मार्टफोन पर वैसा ही इफेक्ट तैयार करने की सुविधा देता है. यह ऐप सभी फोनों में रिकॉर्ड की गई तस्वीरों के बीच समन्वय का काम करता है और वाई-फाई के जरिये एक साथ जोड़ता है. लीड स्मार्टफोन में एक क्यूआर कोड उत्पन्न होता है जिससे अन्य फोन्स को ग्रुप ज्वाइन करने की सूचना मिलती है.
बुलेट टाइम इफेक्ट
1999 में आई एक्शन फिल्म मैट्रिक्स में जिस तरीके से बुलेट टाइम इफेक्ट को सजीव किया गया था ठीक ये ऐप उसी तकनीक को फिर से जीवंत करता दिख रहा है. यानि आप अपने मोबाइल में मैट्रिक्स जैसा इफेक्ट तैयार कर सकते हैं.
1999 में आई एक्शन फिल्म मैट्रिक्स में जिस तरीके से बुलेट टाइम इफेक्ट को सजीव किया गया था ठीक ये ऐप उसी तकनीक को फिर से जीवंत करता दिख रहा है. यानि आप अपने मोबाइल में मैट्रिक्स जैसा इफेक्ट तैयार कर सकते हैं.
डिजिटल कम्पास भी लगे हैं
इस ऐप में जीइरोस्कोप्स और डिजिटल कम्पास भी लगे हैं जिनकी मदद से आप दिशा निश्चित कर सकते हैं या ओरिएंटेशन में बदलावों को तय कर सकते हैं. कैमस्वार्म ऐप का इस्तेमाल फुटेज को रि प्ले करने के लिए भी किया जा सकता है. इसमें यूजर को सुविधा रहती है कि वह कैमरा एंगल का सिक्वेंस सेट कर सके.
इस ऐप में जीइरोस्कोप्स और डिजिटल कम्पास भी लगे हैं जिनकी मदद से आप दिशा निश्चित कर सकते हैं या ओरिएंटेशन में बदलावों को तय कर सकते हैं. कैमस्वार्म ऐप का इस्तेमाल फुटेज को रि प्ले करने के लिए भी किया जा सकता है. इसमें यूजर को सुविधा रहती है कि वह कैमरा एंगल का सिक्वेंस सेट कर सके.
छोटे समूह में बेहतर परिणाम
20 लोगों के विभिन्न समूहों पर किए गए प्रयोग के दौरान पाया गया कि सबसे बेहतर परिणाम 4 लोगों के ग्रुप में आता है. इसकी तैयारी में महज एक मिनट का समय लगता है. यांग वोंग ने अभी इसका प्रयोग आईफोन पर किया है. लेकिन देखना होगा कि भविष्य के प्रयोगों में यह किस हद तक सफल रहता है.
20 लोगों के विभिन्न समूहों पर किए गए प्रयोग के दौरान पाया गया कि सबसे बेहतर परिणाम 4 लोगों के ग्रुप में आता है. इसकी तैयारी में महज एक मिनट का समय लगता है. यांग वोंग ने अभी इसका प्रयोग आईफोन पर किया है. लेकिन देखना होगा कि भविष्य के प्रयोगों में यह किस हद तक सफल रहता है.
और भी... http://aajtak.intoday.in/story/group-photography-app-lets-anyone-film-%E2%80%98bullet-time-footage-1-821866.html
No comments:
Post a Comment